चाईबासा : मझगांव प्रमुख रवींद्र बिरूवा के समर्थन में आगे आये सात पंचायत समिति सदस्यों ने लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने की मांग की है. आठ जनवरी को प्रखंड कार्यालय में अविश्वास प्रस्ताव पर चुनाव होना है.
प्रमुख को पद पर बनाये रखने की मांग को लेकर शनिवार को समाहरणालय में सात पंचायत समिति सदस्यों ने जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. प्रखंड प्रमुख के समर्थन में मझगांव, नयागांव, घोड़ाबंदा, तरतरिया, आधिकारी, असन्नपाठ और पड़सा के पंचायत समिति सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त पत्र सौंपा है.
उल्लेखनीय है कि 18 दिसंबर 2013 को प्रखंड कार्यालय में प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. प्रमुख को हटाने के लिए तीन चौथाई पंचायत समिति सदस्यों की मंजूरी जरूरी होती है. 12 में 9 पंचायत समिति सदस्य मझगांव प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आये थे.