चाईबासा : जिला परिषद के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण जिप की अनुशंसित 40 करोड़ योजना का आवंटन लटक सकता है. विकास कार्य कैसे बाधित न हो, इसके लिए जिप ने दो जनवरी को बैठक आहूत की है.
इस बार जो लापरवाही हुई, आने वाले दिनों में ऐसी लापरवाही न हो, इसके लिए जिला परिषद अध्यक्ष अनिता सुंबरूई ने कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है. अध्यक्ष सुंबरूई ने सभी को चेतावनी दी है कि विभाग में होने वाली सारी गतिविधियों के बारे में उनको बताया जाये.
काम में लापरवाही बरतने वाले पर अगली बार से अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. सभी फाइलों को देखने का काम सचिव का है, उन्हें मुङो जानकारी देनी चाहिए थी. केंद्र सरकार ने जिप की अनुशंसित योजनाओं की फाइल वापस लौटा दी, जिसकी जानकारी जिप अध्यक्ष को एक माह बाद मिली.