चाईबासा : ल्हान विवि के पीजी विभाग में इस वर्ष तीन मद में 26,910 रुपये खर्च किये जायेंगे. छात्र कोषांग में 5,000, विभाग प्रतियोगिता में 10,910 और सामान्य खर्च में 10 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. यह निर्णय सोमवार को टाटा कालेज के बिरसा मेमोरियल हॉल में पीजी विभाग के एक्जिक्यूटिव एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिया गया.
वहीं विभाग के विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सांइस डीन डॉ केसी डे, डीएसडब्ल्यू डॉ एके उपाध्याय, डॉ एके मिश्रा, छात्र प्रतिनिधि कार्तिक महतो, मीना कुमारी, सरोज प्रधान आदि उपस्थित थे.