कोर्ट से बाइक चोरी में सुंदरा बस्ती निवासी मनोज मुंडा है आरोपी
बड़बिल : बड़बिल थाना से चंपुआ कोर्ट में पेशी के बाद बड़बिल सब जेल ले जाने के दौरान एक कैदी वैन से कूद कर फरार हो गया. घटना मंगलवार शाम 7.30 बजे जोड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-215 स्थित राणा साई घाटी में घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़बिल थाना केस नंबर-226 तथा धारा 379,34 आईपीसी के तहत बड़बिल पुलिस ने क्षेत्र से हुई एक मोटरसाइकिल चोरी के मामले में बड़बिल के सुंदरा बस्ती निवासी आरोपी मनोज मुंडा (24) को मंगलवार को गिरफ्तार किया था, पर बड़बिल सिविल कोर्ट में मजिस्ट्रेट नहीं होने के कारण आरोपी को चंपुआ कोर्ट पेशी के लिए ले जाया गया था.
कोर्ट से बड़बिल सब जेल वापस लौटने के दौरान राणा साई घाटी में चलती गाड़ी से कूद कर कैदी मनोज फरार हो गया. इस संबंध में बड़बिल पुलिस ने कहा है कि घटना जोड़ा थाना क्षेत्र में घटी है. इसलिए घटना पर जोड़ा थाना में मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, जोड़ा पुलिस केस बड़बिल का बता कर कोई भी मामला जोड़ा में दर्ज होने से इनकार कर रही है. साथ ही घटना के दौरान तैनात पुलिस कर्मियों का नाम छुपाया जा रहा है.