विधायक बड़कुंवर से बोले मनरेगाकर्मी
चाईबासा : हड़ताली मनरेगा कर्मियों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को मझगांव विधायक बड़कुंवर गागराई के आवास का घेराव किया. हड़तालियों को विधायक ने अपने आवास के अंदर बुलाकर उनकी मांगों पर चर्चा की. मनरेगा एक्ट क्या कहता है, इस पर भी विचार किया गया.
बारी-बारी से मनरेगा कर्मियों ने अपनी व्यथा विधायक को सुनायी. मनरेगा कर्मियों ने कहा कि सर, 52 सौ रुपये के तनख्वाह पर सही से उनका घर भी नहीं चल पाता है. उनकी तनख्वाह भी समय से नहीं मिल पाती है. बार-बार हड़ताल करने के बाद ही उनके तनख्वाह के लिए जिला प्रशासन आवंटन भेजता है. तब कही उन्हें वेतन मिल पाता है. विधायक आवास पर प्रशांत कुमार आदि उपस्थित थे.