चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संगठन (सेरसा) चक्रधरपुर के बॉडी बिल्डर एन सर्बो सिंह ने इंडिया का बेस्ट पोजर बनने का गौरव हासिल किया है. मुंबई के रोहा रायगढ़ महाराष्ट्र में आयोजित 9वां मिस्टर इंडिया नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में बोर्ड के चेयरमेन प्रेमचांद डोगरा ने एन सर्बो सिंह को इंडिया का बेस्ट पोजर का खिताब प्रदान किया. इसी साल श्री सिंह ने ग्रुप चैंपियनशिप के साथ भारतीय रेल का बेस्ट पोजर अवाॅर्ड भी हासिल किया था.
श्री सिंह ने अबतक नेशनल चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक, भारतीय रेलवे में आठ स्वर्ण पदक, दो बार बेस्ट पोजर का खिताब जीत कर रेल मंडल को दिया है. मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में सेरसा चक्रधरपुर को दो स्वर्ण व एक कास्य पदक मिला है. चैंपियनशिप में चक्रधरपुर के बॉडी बिल्डर एन सर्बो सिंह (75 किग्रा भार ग्रुप ) में प्रथम व जगत ज्योति (55 किग्रा भार ग्रुप ) में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
जबकि विजय बहादुर (85 किग्रा भार ग्रुप ) में तीसरे स्थान व कुंदन गोप (55 किग्रा भार ) में चौथा स्थान पर रहा. समारोह में श्री सिंह व श्री ज्योति को ग्रुप चैंपियन के लिये स्वर्ण पदक व तीसरे स्थान के लिये श्री बहादूर को कांस्य पदक दिया गया.