नक्सलियों का हुआ सफाया : एडीजी
Advertisement
सुरक्षा. दो दिवसीय दौरा के बाद लौटे सीआरपीएफ अधिकारी
नक्सलियों का हुआ सफाया : एडीजी सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र में नक्सलियों का लगभग सफाया कर दिया है. सीआरपीएफ जवान सारंडा व पोड़ाहाट के जंगलों में नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगा चुके हैं. चक्रधरपुर : जंगलों से नक्सली भाग गये हैं. कई नक्सली नेता पकड़े गये या मारे गये. कुछ नक्सली इधर-उधर […]
सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र में नक्सलियों का लगभग सफाया कर दिया है. सीआरपीएफ जवान सारंडा व पोड़ाहाट के जंगलों में नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगा चुके हैं.
चक्रधरपुर : जंगलों से नक्सली भाग गये हैं. कई नक्सली नेता पकड़े गये या मारे गये. कुछ नक्सली इधर-उधर छिपे हैं, जो छिटपुट घटनाओं को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति बता रहे हैं. उनका सफाया करने की योजना तैयार हो रही है. उक्त बातें सीआरपीएफ के एडीजी शैलेंद्र कुमार ने गुरुवार को आसनतलिया स्थित सीआरपीएफ कैंप में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि दो दिवसीय दौरा के दौरान प्रशासनिक, कानूनी व ट्रेनिंग संबंधी कार्यों की जांच की गयी. जवान व अधिकारी मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं. ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिये सीआरपीएफ कई कार्य कर रहा है.
हार्डकोर नक्सली कुंदन पहान यहां से भाग कर दूसरे राज्य में गोरिल्ला नामक ग्रुप तैयार कर रहा है, के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे सभी ग्रुप का सफाया तय है. 23 फरवरी की रात बसों में लूटपाट व गोली चालन जैसी घटनाओं पर अंकुश लगने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.
9:45 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना हुए शैलेंद्र कुमार: सीआरपीएफ के एडीजी शैलेंद्र कुमार दो दिवसीय दौरा के बाद गुरुवार को 9:45 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना हुए. इस दौरान एडीजी ने चक्रधरपुर, चाईबासा, सोनुवा, बंदगांव स्थित सीआरपीएफ कैंपों का निरीक्षण किया. जवानों का हौसला बढ़ाया. 60 बटालियन के कमांडेंट हबीब असगर के बेहतर कार्य की प्रशंसा की. सैनिक सम्मेलन कर नक्सली गतिविधि के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब देने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement