जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर प्रखंड के बासीरा, जलडीहा व मांडगुटू गांव में सोमवार की रात एक जंगली हाथी ने जमकर तांडव मचाया और दर्जनों घरों व फसल को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान हाथी ने जलडीहा जाड़ चौक के सिरका सवैंया व बासीरा गांव के गुरा कोड़ा के परिवार पर हमला बोल दिया. वे किसी भी तरह जान बचाकर भागे. हाथी ने रात आठ से दो बजे तक गांव में घूम-घूमकर तांडव मचाया. सिरका सवैंया ने बताया कि पत्नी व चार बच्चों के साथ वे एक कमरे में सोये थे. तभी अचानक हाथी दरवाजा तोड़ने लगा. दरवाजा तोड़कर हाथी घर में घुस आया. दरवाजा उनपर गिरते-गिरते बचा.
हाथी घर में रखा 20 किलो धान भी खा गया. बासीरा गांव के गुरा कोड़ा ने बताया कि हाथी उनके घर की दीवार तोड़कर घर में घुस गया. इस दौरान हाथी ने सुखलाल सिंह कुन्टीया के घर में रखा हुआ धान और केरसे गोप के घर में रखा एक बोरा चावल खा लिया. मुगा कोड़ा, राजेश सावैंया, मंगल सावैंया, सोमल लागुरी, रान्दाय बिरुवा, प्रेमचंद बिरुवा के घर को भी हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया. पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.