हाटगम्हरिया :जगन्नाथपुर प्रखंड के कई गांव पानी की समस्या झेल रहे हैं. गर्मी की शुरूआत होने से पहले ही कई गांवों में पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है. कहीं-कहीं पानी का स्त्रोत है भी, तो काफी दूर. लगभग दो से तीन किलोमीटर नदी-नाला से लोग पानी ला कर प्यास बुझा रहे हैं तथा अन्य कार्य कर रहे हैं. कहीं-कहीं लोग चूआं का पानी पीने को विवश हैं. इस तरह की गांवों की अगर प्रशासन पड़ताल करे, तो कई गांव ऐसे मिलेंगे, जहां पीने की पानी की व्यवस्था नहीं है. चिकित्सकों का कहना है कि दूषित और चूआं का पानी पीने से
Advertisement
जगन्नाथपुर के कई गांवों में पानी के लिए हाहाकार
हाटगम्हरिया :जगन्नाथपुर प्रखंड के कई गांव पानी की समस्या झेल रहे हैं. गर्मी की शुरूआत होने से पहले ही कई गांवों में पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है. कहीं-कहीं पानी का स्त्रोत है भी, तो काफी दूर. लगभग दो से तीन किलोमीटर नदी-नाला से लोग पानी ला कर प्यास बुझा रहे हैं […]
गांव वालों का हेपेटाइटिस का खतरा है.
काकुइता गांव में चूआं से पानी पी रहे लोग. जगन्नाथपुर के मोंगरा पंचायत के काकुइता गांव में जल स्त्रोत खत्म हो गया है. दूर-दूर तक ना प्राकृतिक जल स्त्रोत है और ना ही सरकार की ओर से पेयजल की कोई व्यवस्था. ऐसे में गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर एक चूआं लोगों की एकमात्र आस बना हुआ है. इसी चूआं से महिलाएं पानी निकाल कर लगभग दो किलोमीटर दूर अपने घर ले जा रही हैं. जो, प्यास बुझाने के काम आ रहा है.
मासाबिल के ग्रामीणों को भी नहीं मिल रहा पानी. गुमुरिया पंचायत का मासाबिला गांव में पानी की गंभीर समस्या है. इस गांव के छह में से चार कुआं सूख गये हैं. एक मात्र स्कूल का चापाकल है, जो अब पानी काफी कम मात्रा में दे रहा है. पांच टोला के इस गांव में लगभग 15 सौ लोग रहते हैं. यहां के लोग पीने की पानी के लिए भी मोहताज है. काफी मशक्कत से नदी से पानी लाकर लोग अपना कार्य कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement