चाईबासा : नाबालिग युवती को प्रेम जाल में फंसाकर गर्भवती बनाने वाले फरार खूंटपानी प्रखंड के चेडिया निवासी किशन कुंटिया को ग्रामीणों ने पकड़कर घंटों बंधक बनाये रखा. युवक को जमकर पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने बारकेला पंचायत के मानकी अमृत बोयपाई के हवाले कर दिया था. मानकी की सूचना पर शनिवार को पुलिस ने किशन कुंटिया को हिरासत में ले लिया है. युवक पर समीप के दूसरे गांव में रहने वाली रिश्ते में नतिनी को कई दिनों तक अपहरण कर रखने व उसके साथ दुष्कर्म कराने का आरोप है. इसकी प्राथमिकी महिला थाना में तीन माह पूर्व परिजनों ने दर्ज करायी थी.
Advertisement
खुंटपानी : दुष्कर्म के आरोपी को बनाया बंधक
चाईबासा : नाबालिग युवती को प्रेम जाल में फंसाकर गर्भवती बनाने वाले फरार खूंटपानी प्रखंड के चेडिया निवासी किशन कुंटिया को ग्रामीणों ने पकड़कर घंटों बंधक बनाये रखा. युवक को जमकर पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने बारकेला पंचायत के मानकी अमृत बोयपाई के हवाले कर दिया था. मानकी की सूचना पर शनिवार को पुलिस […]
दर्ज प्राथमिकी में परिजनों ने बताया था कि तीन माह पूर्व समीप के गांव में ही रहने वाला किशन कुंटिया नजदीकी का फायदा उठाते हुए युवती को अपने साथ ले गया. उसने युवती को कई दिनों तक अपने साथ अलग-अलग जगह पर रखा़ युवती के गर्भवती हो जाने पर कुंटिया उसे छोड़ भाग गया. इसके बाद युवती अपने मां के घर पहुंची.
युवती के परिजनों ने चाईबासा महिला थाना में अपहरण व दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. तीन माह बाद युवक के गांव लौटने की सूचना ग्रामीणों को मिली. वह गांव में छुपकर रह रहा था. शनिवार की सुबह एकजुट ग्रामीणों ने किशन कुंटिया को धर दबोचा. उसे बंधक बनाकर बारकेला पंचायत मानकी अमृत बोयपाई के पास लाया गया. बोयपाई ने दोपहर 12 बजे महिला थाना को आरोपी युवक के पकड़े जाने की सूचना दी. इसके बाद बरकेला पहुंची पुलिस युवक को अपनी हिरासत में लेकर चाईबासा ले आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement