चाईबासा : चिकित्सकों की कमी और कार्यशैली को देखते हुए मंगलवार को चार चिकित्सकों के पदों में फेरबदल किये गये हैं. जिला कुष्ठ रोग पदाधिकारी डॉ एएन डे को सदर अस्पताल में डी ऑर्थो (हड्डी विशेषज्ञ) का पद संभालेंगे.
जिला कुष्ठ रोग पदाधिकारी का पद सीएस डॉ वीके तिवारी ही संभालेंगे. झींकपानी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अविनाश सोय को गोईलकेरा स्वास्थ्य केंद्र का प्रभारी बनाया गया है. टोंटो स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ विनय कुमार किंडो को वहीं का प्रभारी बनाय गया है.
प्रभारी डॉ समीर मुमरू अब प्रभारी नहीं रहेंगे. सोनुवा के स्वास्थ्य केंद्र में एक ही चिकित्सक वहां गोईलकेरा या चक्रधरपुर से चिकित्सक भेजे जाने की तैयारी है. झींकपानी में तैनात चार चिकित्सकों में से किसी को प्रभारी बनाया जायेगा.