नोवामुंडी : लौहांचल में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस व जनता की नींद उड़ाने वाले मास्टर माइंड सावन नाग मुंडा को नोवामुंडी पुलिस ने मंगलवार रात धर दबोचा. उसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद की गयी है. बीती रात महुदी पंचायत के पंसस सुरेंद्र तिरिया के घर से हीरो होंडा बाइक (सं. जेएच-06सी-5137) की चोरी कर भाग रहा था.
रेलवे फाटक के समीप पेट्रोल खत्म हो गया. पुलिस पेट्रोलिंग को देख कर भागने लगा. एएसआइ हसन खान ने दौड़ा कर आरोपी को पकड़ लिया. बाइक को पुलिस ने जब्त कर थाना ले आयी. आरोपी जगन्नाथपुर स्थित स्टेट बैंक के पास रहता है. लूट-आगजनी के मामले में अगस्त 2015 में चाईबासा जेल से जमानत पर रिहा हुआ था. नोवामुंडी बड़ाजामदा व जगन्नाथपुर समेत ओड़िशा क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात थाना प्रभारी बृजलाल राम के समक्ष स्वीकार किया है.