18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्दू टाउन को हरा इंगलिश मीडियम स्कूल चैंपियन

चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे इंगलिश माीडियम स्कूल की टीम अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता बनी. फाइनल मुकाबला उर्दू टाउन उच्च विद्यालय की टीम के साथ खेला गया. जिसमें निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 गोल से बराबर रही. टाईब्रेकर में इंगलिश मीडियम स्कूल ने 3 तथा उर्दू स्कूल के खिलाड़ियों ने 2 गोल […]

चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे इंगलिश माीडियम स्कूल की टीम अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का विजेता बनी. फाइनल मुकाबला उर्दू टाउन उच्च विद्यालय की टीम के साथ खेला गया. जिसमें निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 गोल से बराबर रही. टाईब्रेकर में इंगलिश मीडियम स्कूल ने 3 तथा उर्दू स्कूल के खिलाड़ियों ने 2 गोल किये. जिसके बाद इंगलिश मीडियम स्कूल की टीम 1 गोल से विजेता बनी.

स्पोटर्स प्रमोशन फाउंडेशन नयी दिल्ली (स्पोटर्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया) के तत्वावधान में सेरसा इकबाल सिंह संघु स्टेडियम में दक्षिण पूर्व रेलवे इंग्लिश मिडियम स्कूल चक्रधरपुर द्वारा अंतर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. फाइनल खेल का उदघाटन नगर पर्षद अध्यक्ष कृष्णदेव शाह व रेलवे इंगलिश मीडियम स्कूल की प्राचार्या पी गौरी ने किया. रेफरी शकील अहमद खान, मदन सिंह चाकी, सुनील महतो थे.

एसएसपीएएफ जिला को-ऑर्डिनेटर इकबाल खान, कलस्टर को-ऑर्डिनेटर पीके दास, चयनकर्ता एम नंदी मुख्य रूप से उपस्थित थे. यह मुकाबला कलस्टर व की टीमों के बीच हुआ. जिसमें दपू रेलवे इएम स्कूल व उर्दू टाउन हाइस्कूल के बीच फाइनल मैच खेला गया. इसमें मधुसूदन इएम व हिंदी मिडियम की दोनों टीमें लीग मैच हार चुकी थी. प्रतियोगिता के आयोजन का मकसद अंडर-17 विश्व कप फुटबॉल के लिये जिला से 18 खिलाड़ियों का चयन कर राज्य को भेजना है.

झारखंड से खिलाड़ियों का चयन कर केंद्र को भेजा जायेगा. 10 फरवरी को किरीबुरु में क्लास्टर टू का चयन शिविर आयोजित होगा. इसमें 18 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. रांची में अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित होगा. इसमें स्टेट टीम बनेगी. यह टीम केंद्र को भेजी जायेगी. भारत वर्ष में आज के दिन फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन शिविर शुरू हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें