चक्रधरपुर : चक्रधरपुर शीतला मंदिर समीप लगभग दो करोड़ की लागत से तैयार मंदिर श्री साईं देवस्थान का उदघाटन व साईं बाबा प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा का पूजनोत्सव 26 जनवरी को हुआ. 26 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा, श्री गणेश हवन, श्री साईं हवन, श्री दत्तात्रेय हवन, श्री गायत्री हवन, श्री दुर्गा हवन, श्री लक्ष्मी हवन, कलश पूजा, कुंभ अभिषेक व भोग प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ. प्राण प्रतिष्ठा व मंदिर का उदघाटन गुरुजी श्री चंद्रभानू सतपथी के कर कमलों द्वारा हुआ.
मंदिर उदघाटन व प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, पूर्व मंत्री दिनेश षाड़ंगी, सांसद लक्ष्मण गिलुवा, नप अध्यक्ष केडी साह, आयुक्त अरुण गोयल, डीएसपी एसके जायसवाल पहुंचे. मंदिर की खूबसूरती व बाबा साईं नाथ के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हजारों श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मंदिर उदघाटन व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम विगत 24 जनवरी से शुरू हुआ था.