चाईबासा : कोल्हान एडवेंचर फाउंडेशन के तत्वाधान में तांतनगर प्रखंड पंचबोया पहाड़ में तीन दिवसीय पर्वतारोहण शिविर संपन्न हुआ. एसआर रूंगटा के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में चाईबासा, तांतनगर, कोकचो, कुमारडुंगी, झींकपानी, चिटिमिटी एवं काठभारी के प्रतिभागी शामिल हुए.
शिविर में रॉक क्लाइबिंग, रोफेलिंग, स्टार मेकिंग, टच द नंबर, ओरिंटरिंग, अनुशासन, समय का प्रबंधन, खतरों से बचाव, चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व विकास, पर्यावरण शिक्षा, शैक्षणिक शिक्षा, सफाई प्राकृतिक अपनत्व, एकता, आपसी सहयोग, नेतृत्व क्षमता तथा पर्वतारोहण के विशेष जानकारी दी गयी. कोल्हान एडवेंचर के निदेशक श्यामल दास ने अभियान का नेतृत्व किया. सभी प्रतिभागी यूथ रूरल से जुड़े हैं. शिविर में अनु पूर्ति, यदुनाथ पूर्ति, शिबो महाराणा एवं रंजीत सामड का विशेष योगदान रहा.