Advertisement
जोरदार हंगामे के बाद बिक्री बंद
जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में बुधवार को छात्र संघ व झारखंड छात्र मोरचा के पदधारियों व कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाया. वे विश्वविद्यालय के प्रावधान का हवाला देकर कॉलेज में स्नातक पार्ट थ्री में नामांकन के लिए प्रोस्पेक्टस बिक्री किये जाने का विरोध कर रहे थे. मसले पर प्रभारी प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी ने […]
जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में बुधवार को छात्र संघ व झारखंड छात्र मोरचा के पदधारियों व कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाया. वे विश्वविद्यालय के प्रावधान का हवाला देकर कॉलेज में स्नातक पार्ट थ्री में नामांकन के लिए प्रोस्पेक्टस बिक्री किये जाने का विरोध कर रहे थे. मसले पर प्रभारी प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी ने वार्ता करते हुए प्रोस्पेक्टस बिक्री पर रोक लगाने का आश्वासन दिया.
इसके बाद छात्र शांत हुए. कुछ देर बाद कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर संबंधित सूचना चस्पा कर दी गयी. विरोध करने वालों में कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष प्रेम प्रकाश दूबे, पप्पू यादव, बादल, शंकर, चंदन कुमार, रानू, रजनीश दास, रमन, राज, वरुण व अन्य शामिल थे.
अब फॉर्म भरने की जरूरत नहीं, केवल सत्र शुल्क
कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी ने बताया कि कॉलेज में स्नातक पार्ट टू व थ्री के नियमित छात्र-छात्राओं को प्रोस्पेक्टस खरीदने व कोई नामांकन फार्म भरने की जरूरत नहीं होगी. उन्हें केवल सत्र शुल्क जमा करना होगा, कॉलेज काउंटर से जानकारी प्राप्त करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement