18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जन लोग दस्त-उल्टी से पीड़ित

अलर्ट जारी, मेडिकल टीम ने चार वाडरें का किया निरीक्षण चाईबासा : शहर के बड़ी बाजार इलाके में डायरिया के विस्तार व नौ लोगों के अस्पताल में भर्ती किये जाने की सूचना से स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गये हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित मेडिकल टीम ने गुरुवार को चार वार्डो में 250 से अधिक लोगों […]

अलर्ट जारी, मेडिकल टीम ने चार वाडरें का किया निरीक्षण

चाईबासा : शहर के बड़ी बाजार इलाके में डायरिया के विस्तार व नौ लोगों के अस्पताल में भर्ती किये जाने की सूचना से स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गये हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित मेडिकल टीम ने गुरुवार को चार वार्डो में 250 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवा दी.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एमपीडब्ल्यू डॉ मनोरंजन कुमार की अगुवाई में वार्ड संख्या 5, 6, 7 और 8 में स्वास्थ्य शिविर लगाकर यह जांच की गयी. जांच में तीन दर्जन लोग दस्त-उल्टी से पीड़ित मिले. दो दर्जन लोगों में दस्त तो एक दर्जन में साथ उल्टी की शिकायत पायी गयी. शिविर में एमपीडब्ल्यू अजनीश पुरती सहयोग दिया. उन्हें बेहतर इलाज के लिए दवा के अलावा जरूरी सलाह भी दी गयी है.

सीएस से मिलने पहुंची नप अध्यक्ष

डायरिया की सूचना के बाद नगर पर्षद अध्यक्ष नीला नाग सदलबल अस्पताल पहुंची और मरीजों का हाल जाना. इसके बाद नीला नाग ने डायरिया की रोकथाम के लिए उठाये जा रहे उपायों को जानने सीएस डॉ वीके तिवारी के पास पहुंची. सीएस की अनुपस्थिति में नप अध्यक्ष ने कार्यालय में ज्ञापन दिया.

अध्यक्ष ने मांग की है कि डायरिया महामारी का रूप न ले इसके लिए एक टीम गठित कर इलाकों में भेजी जाये. शिविर लगाकर लोगों का इलाज किया जाये. मौके पर नप अध्यक्ष व उनके साथ आये पार्षदों ने सदर अस्पताल में डायरिया से पीड़ित मरीजों का हालचाल भी जाना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें