चाईबासा : चाईबासा शहर शीघ्र ही कैमरे की निगरानी में होगा. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. सीसीटीवी कैमरे को नयी तकनीक के माध्यम से केबल कनेक्शन से जोड़कर पूरे शहर की निगरानी कंट्रोल रूम में बैठे-बैठे होगी. इसकी पहल शुक्रवार से शुरू कर दी गयी है.
एसपी डॉ माइकल राज एस के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में केबल कनेक्शन के ज्वाइंट का निरीक्षण किया गया. देखा गया कि सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन केबल के किस ज्वाइंट से जोड़ने पर तार की खपत कम होगी.
बेहतर क्वालिटी का कैमरा लगाने की पुलिस की योजना है, ताकि कैमरा ज्यादा दिन तक चले. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर ने अपने शुक्रवार के अंक में चार माह से पुलिस खोज रही दाता शीर्षक से इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.