पूर्व डीजीपी को छोड़ लौट रही थी पुलिस जीप
मनिका : नक्सलियों ने बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 75) पर फिर विस्फोट कर पुलिस जीप को निशाना बनाया. देवबार मोड़ के समीप किये गये दो लैंड माइंस विस्फोट में पलामू पुलिस लाइन की जीप क्षतिग्रस्त हो गयी.
जीप पर सवार जवान पूर्व डीजीपी बीडी राम को कुडू तक छोड़ कर लौट रहे थ़े विस्फोट से चार जवान घायल हो गय़े जीप चालक मोहित कुमार के सिर व हवलदार मो जाबेद की आंख में चोट लगी. जवान सिकंदर तिवारी व सुनील राम को भी हल्की चोट आयी है.
घायल जवान निकल भागने में सफल : पुलिस वाहन को देखते ही नक्सलियों ने लैंड माइंस विस्फोट कर दिया. पुलिस बल पर फायरिंग भी की. जीप को अधिक क्षति नहीं पहुंची. जीप पर सवार जवान जवाबी फायरिंग करते हुए वहां से निकल भागे.
जीप सीधे मनिका थाना पहुंची. घायल जवानों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका में कराया गया.
दो घंटे तक आवागमन ठप रहा : विस्फोट की खबर फैलते ही एनएच 75 पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया. घटनास्थल से पहले जगह-जगह वाहनों को रोक दिया गया. दो घंटे बाद परिचालन सामान्य हुआ़
सड़क पर उतर आये थे नक्सली
विस्फोटकरने के बाद नक्सलियों के दस्ते बीच सड़क पर देखे गय़े बाइक सवार कई लोगों ने नक्सलियों को देख कर एनएच 75 पर गुजरनेवाले अन्य वाहनों को सतर्क कर दिया था.