चाईबासा : नगर परिषद अध्यक्ष नीला नाग ने कहा कि बेरोजगारों के लिये कारगार साबित हो रहा है रोजगार सृजन कार्यक्रम. बेरोजगारी आज की बहुत बड़ी समस्या है. ऐसे मंच युवाओं को आकर्षित करते हैं. सोमवार को चाईबासा स्थित गांधी मैदान में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि यह बात कही.
Advertisement
रोजगार सृजन कार्यक्रम कारगर योजना : नाग
चाईबासा : नगर परिषद अध्यक्ष नीला नाग ने कहा कि बेरोजगारों के लिये कारगार साबित हो रहा है रोजगार सृजन कार्यक्रम. बेरोजगारी आज की बहुत बड़ी समस्या है. ऐसे मंच युवाओं को आकर्षित करते हैं. सोमवार को चाईबासा स्थित गांधी मैदान में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि यह बात […]
केवीगसी के डायरेक्टर एसके लांग ने कहा कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने और लोगों को पलायन करने से रोकने में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना काफी कारगर साबित होता है. चाईबासा में पिछले साल भी इसका आयोजन किया गया था. यह कार्यक्रम तीन दिवसीय है. जिसमें खादी के बनाये हुए कपों और लघु उद्योग से जुड़े लोगों के सामान की प्रदर्शनी लगाई गयी है.
इस मौके पर टाटा कॉलेज के प्रोफेसर केएन प्रधान, महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ शैलबला दास, एलडीएम एके सिन्हा, डीडीएम नाबार्ड,केवीआईसी के डायरेक्टर एसके लांघ, खादी और ग्रामोद्योग आयोग के सेक्रेटरी बिपिन डे, विद्यार्थीगण मौजूद थे. मंच का सफल संचालन करते हुए पीएमईजीपी विकास पदाधिकारी राजीव मल्होत्रा ने कार्यक्रम में आये लोगों का स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement