21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉपर्स जिलास्तरीय प्रतियोगिता खेलेंगे

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड स्तरीय बाल मेला सह खेलकूद का आयोजन बीआरसी चक्रधरपुर में हुआ. जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक शशि भूषण सामाड व विशिष्ट अतिथि नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह ने किया. नवाचारी शिक्षा के तहत एसटी, एससी, अल्यपसंख्यक व पिछड़ी जाति के बच्चों ने प्रखंड स्तरीय बाल मेला में भाग लिया. मालूम रहे […]

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड स्तरीय बाल मेला सह खेलकूद का आयोजन बीआरसी चक्रधरपुर में हुआ. जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक शशि भूषण सामाड व विशिष्ट अतिथि नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह ने किया. नवाचारी शिक्षा के तहत एसटी, एससी, अल्यपसंख्यक व पिछड़ी जाति के बच्चों ने प्रखंड स्तरीय बाल मेला में भाग लिया.

मालूम रहे कि चक्रधरपुर के 14 स्कूलों में स्कूल स्तर पर बालमेला का आयोजन किया गया था. जिसके विजेता बच्चे सोमवार को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तेजिंदर कौर ने पूरे प्रतियोगिता का संचालन किया. धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी राम पति राम व संचालन सीआरपी एनके सिंहदेव ने किया. मुख्य रूप से बीपीओ अजय कुमार, राजेश खलको, अनिल प्रजापति, सुशीला बिरुवा, दीपक मोहांति, विजय महतो, मायाधर ज्योतिष, रमीज अहमद, यतींद्र महतो, दुष्यंत नापित, निर्मल कैवर्त, अनूप प्रधान, संजीव सिंहा, रवि रंजन सिंहा, हरिशचंद्र सांडिल्य, हरिशचंद्र महतो, गौरांग चरण कंसारी, दयानिधि महतो, व लक्ष्मण बारला आदि उपस्थित थे. बीइइओ ने बताया कि प्रखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे जिला स्तरीय मुकाबले में भाग लेंगे.
विजेता बच्चों की सूची
वर्ग 6 के सुलेखन प्रतियोगिता में पूनम महतो, मुनिया टोप्पो, कृष्णा मुंडा, रीडिंग प्रतियोगिता में मनीषा बोदरा, रीतु केरकेट्टा, मुदस्सीर आजम, वर्ग 7 के लेख प्रतियोगिता में डुकरा केराई, धीरज कुमार रवि, मोहन बोदरा, नृत्य व संगीत प्रतियोगिता में मनीषा कुमारी, संगीता गागराई, राहुल बानरा, वर्ग 8 के रंगोली प्रतियोगिता में सोनाली साहु, शिवानी पाल, शिवानी मुखी, भाषण प्रतियोगिता
में लक्ष्मी माहली, मोहन सिंह सुंडी, यशोदा गागराई, वर्ग 6 के विज्ञान प्रदर्शनी में कुमारी स्नेहा गोप, करमा कच्छप, शीला गागराई, वर्ग 7 के विज्ञान प्रदर्शनी में धीरज कुमार रवि, कुमारी पायल गोप, दिलनाज हुसैन व दिया हेंब्रम, वर्ग 8 के विज्ञान प्रदर्शनी में तुंगीर कोड़ाह, वान सामाड, मदन बोदरा, गणित प्रतियोगिता में वर्ग 6 से कुमारी पूजा महांती, प्रीति मंडल, कृष्णा मुंडा, वर्ग 7 से बबली कुमारी, स्नेहा सहर, कृष्णा हांसदा, वर्ग 8 से मधु गागराई, विजय सिंह कोड़ा व समीर बागती क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें