चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल ने चालू वर्ष 2015-16 की नौ माही में उपलब्धियां हासिल करने में अपना कीर्तिमान बनाया है. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सत्यम प्रकाश ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 के (अप्रैल से दिसंबर) में चक्रधरपुर रेल मंडल ने 69.37 मिलियन टन फ्रेट लोडिंग की है, जोकि गत वर्ष 2014-15 की समान अवधि की 60.46 मिलियन टन से 8.91 मिलियन टन अधिक है. साथ ही बेटिकट यात्रियों से वसूली गयी राशि में भी खासी वृद्धि हुयी है.
चालू वर्ष 2015-16 के विगत नौ माह (अप्रैल से दिसंबर) में बिना टिकट यात्रा और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर 4.59 करोड़ रुपया दंड वसूला. रेल मंडल के जिम्मेदारों ने 2 लाख 80 हजार 568 प्रकरण बनाकर 4 करोड़ 59 लाख रुपये रेलवे के खाते में डाले है. पिछले साल इसी अवधि में वसूली गयी राशि की तुलना में इस बार 11.04 प्रतिशत की वृद्धि हुयी है. बेटिकट यात्रा को रोकने के लिये अनेक कदम उठाये गये है, इनमें नियमित और आकस्मिक निरीक्षण भी शामिल है.