चक्रधरपुर : चाईबासा की ओर से चक्रधरपुर आने के क्रम में एक रेलकर्मी की मौत सड़क हादसे में बोड़दा पुल से पहले हो गयी. जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल में रेलकर्मी संपत लाल चक्रधरपुर आ रहे थे. वह चक्रधरपुर रेलवे के पीडब्ल्यूडी में इंजीनियरिंग विभाग अंतर्गत सीनियर ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत थे.
बोदड़ा पुल से करीब आधा किलोमीटर पहले उसे गिरे हुए हालत में पाया गया. चक्रधरपुर में दुर्घटना की सूचना के बाद आर श्रीकांत राव समेत कई अन्य लोग मदद के लिए पहुंचे. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. हादसा के संदर्भ में किसी को कोई जानकारी नहीं है. दुर्घटना कैसे और किस वाहन से हुई यह कोई नहीं बता रहा है.