चाईबासा : जनता दल यूनाइटेड राशन कार्ड बनाने में हुई गड़बड़ी के खिलाफ हल्ला बोल अभियान चलायेगा. जदूय जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद मांझी ने गुरुवार को चेतन सिरका गांव यह घोषणा की. यहां ग्रामीणों ने राशन कार्ड में गड़बड़ी की शिकायत उनसे की और बताया कि बार-बार प्रखंड व जिला का चक्कर लगाने के बावजूद सूची में सुधार नहीं किया जा रहा.
मांझी ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर हल्ला बोल चलाया जायेगा. यह तब तक चलेगा जब तक प्रशासनिक अधिकारी नहीं चेतेंगे. मौके पर पंचायत अध्यक्ष मंगता सुंडी, सुशील कुमार, जयपाल बानरा, कृष्णा सामड, मनमोहन सिंह कंडाईबुरू, प्रेम सिंह बानरा आदि उपस्थित थे.