Advertisement
आगजनी से लाखों का नुकसान, बर्बाद हुए कई परिवार
चक्रधरपुर : 27 दुकानों में आग लगने और लूट पाट होने के बाद सबों का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. लेकिन इनमें दो परिवार ऐसे हैं, जिनकी पूरी जमा पूंजी भी जल गयी. इनमें एक है फिरदौसजहां का परिवार. जिनके दो भाई शाहिद व शारिक की चप्पल दुकानें जल गयी हैं. उनके दो चाचा मन्नान […]
चक्रधरपुर : 27 दुकानों में आग लगने और लूट पाट होने के बाद सबों का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. लेकिन इनमें दो परिवार ऐसे हैं, जिनकी पूरी जमा पूंजी भी जल गयी. इनमें एक है फिरदौसजहां का परिवार. जिनके दो भाई शाहिद व शारिक की चप्पल दुकानें जल गयी हैं. उनके दो चाचा मन्नान व नश्तर व एक चचेरा भाई समीर की चप्पल की दुकान जल कर राख हो गयी है.
मार्च में उसकी छोटी बहन का विवाह होने वाला है. विवाह के लिए रखे गये सभी पैसों को मकर संक्रांति के लिए दुकान में लगा दी गयी थी. दुकानों में आग लगने के बाद परिवार दु:खों का पहाड़ टूट गया है, बहन की शादी भी प्रभावित हो रही है. दूसरा दुकानदार शाहिद जमाल अंसारी का है. गत वर्ष मुहर्रम के अवसर पर भी उसके दुकान पर आग लगा दी गयी थी. बहुत मुश्किल से वह किसी तरह पूंजी इकट्ठा कर फिर दुकान को खड़ा किया था.
फिर आग लग जाने के कारण वह तबाह हो गया है. फ्लैग मार्च करते हुए जब आयुक्त, उपायुक्त व अन्य अधिकारी बंगलाटांड पहुंचे तो दोनों परिवारों ने अपनी आपबीती सुनायी. आंखें छलक रही थीं. सुनने वालों की आंखें भी नम हो गयी थीं. अधिकारियों ने उन्हें मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement