– गणोश बारी –
तांतनगर : तांतनगर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में केवल एक ही व्यक्ति पोषाहार की आपूर्ति कर रहा है. इसके अलावा बहुत ही निम्न स्तर के पोषाहार की आपूर्ति हो रही है. चीनी और दाल का वजन बढ़ाने के लिए मिलावट हो रही है. इससे सेविकाओं में काफी रोष है.
नाम उल्लेख नहीं करने की शर्त पर सेविकाओं ने बताया कि यदि वे अपने स्तर पर पोषाहार की खरीदारी करते हैं तो कार्यालय में उनका वाउचर पास नहीं होता है. उन्हें तरह-तरह की मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ता है. प्रखंड में अभी कुल 107 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं. पोषाहार के रूप में दाल, चूड़ा, चीनी, चावल दिये जाते हैं.
क्या हैं पोषाहार खरीदने के नियम
सेविकाओं को स्वयं किसी भी पंजीकृत दुकान से गुणवत्तायुक्त पोषाहार खरीदना है. पोषाहार खरीदने के लिए कार्यालय से राशि का चेक दिया जाता है.राशि की निकासी संयुक्त हस्ताक्षर से ही होगी.