चाईबासा : आदिवासी संगठनों की ओर से स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को बुलाया गया एक दिवसीय झारखंड बंद का चाईबासा में कोई खास असर देखने को नहीं मिला. बंद के मद्देनजर परिवहन को छोड़कर सभी चीजे सामान्य रहीं. बंद को देखते हुये चाईबासा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात किये गये थे. हालांकि बंद के समर्थन में किसी के दौरान रैली, जूलस या बंद नहीं कराया गया.
Advertisement
लौहांचल में नहीं चली लंबी दूरी की बसें
चाईबासा : आदिवासी संगठनों की ओर से स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को बुलाया गया एक दिवसीय झारखंड बंद का चाईबासा में कोई खास असर देखने को नहीं मिला. बंद के मद्देनजर परिवहन को छोड़कर सभी चीजे सामान्य रहीं. बंद को देखते हुये चाईबासा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस […]
रेलवे स्टेशन कड़ी थी सुरक्षा
रेलवे स्टेशन में पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. इसके साथ ट्रेनों में भी यात्रियों की सुरक्षा के लिये रेलवे पुलिस व आरपीएफ लगाये गये थे. किस प्रकार की अनहोनी न हो इसको लेकर आला अधिकारी पूरी तरह से सक्रिय थे. दर्जनों की संख्या में स्टेशन में पुलिस के जवान तैनात थे जो देर शाम तक ड्यूटी पर डटे रहें. लेकिन देर रात तक किसी भी प्रकार के स्टेशन व ट्रेनों से किसी प्रकार अनहोनी की खबरें नहीं आयी. बंदी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई.
किरीबुरु में भी बसें रही बंदे किरीबुरु. झारखंड बंद के मद्देनजर मंगलवार को शहर से लंबी दूरी की यात्री बसों का परिचालन ठप रहा. इससे लोगों का परेशानी का सामना करना पडा. बंद समर्थक न तो सड़कों पर ही दिखे,न ही कहीं बाधा पहुंचाने का प्रयास किया. इसके बावजूद यात्री बसें नही चलीं. इसके अलावे सभी काम काज सामान्य रुप से हुए.
प्रशासन ने पूरी की गांव की सरकार बनाने की तैयारी
19 को चुना जायेगा जिप अध्यक्ष
चाईबासा जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव 19 जनवरी को होगा. समाहरणालय सभागार में दोनों पद के लिए चुनाव होगा. इसके साथ ही 7 से 22 जनवरी के बीच उप मुखिया का चुनाव भी होगा. प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख की चुनाव की तिथि भी तय कर दी गयी है. चुनाव रविवार को भी कराया जायेगा. इसके लिए सभी विजयी प्रत्याशियों को मंगलवार को सूचना भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement