21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तांतनगर में ठंड से महिला की मौत

कुहासे की चादर में छुपा सूरज, लगातार बारिश से लाैहांचल में जनजीवन अस्त-व्यस्त चाईबासा\ तांतनगर : पूरा पश्चिम सिहभूम मंगलवार को शीतलहर की चपेट में रहा. रह-रहकर हो रही बारिश, घना कुहांसा व कड़ाके की ठंड के कारण लौहांचल का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. हाड़ कंपाने वाली ठंड में कोकचो की एक महिला बिकसी […]

कुहासे की चादर में छुपा सूरज, लगातार बारिश से लाैहांचल में जनजीवन अस्त-व्यस्त
चाईबासा\ तांतनगर : पूरा पश्चिम सिहभूम मंगलवार को शीतलहर की चपेट में रहा. रह-रहकर हो रही बारिश, घना कुहांसा व कड़ाके की ठंड के कारण लौहांचल का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. हाड़ कंपाने वाली ठंड में कोकचो की एक महिला बिकसी तिर्की की मौत हो गयी. इस प्रखंड में सरकारी कंबल का अब तक वितरण नहीं किया गया है.
प्रशासनिक स्तर पर कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इसी तरह कई प्रखंडों में कंबल का वितरण नहीं किया गया है. कहीं भी अलाव नहीं जलाया जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में चाईबासा के अलावा गुवा, मझगांव, तांतनगर, जगन्नथपुर के अलावा ओड़िशा के बड़बिल कुहासे के बीच शीतलहर जारी है.
सीओ- एसडीओ को करनी है अलाव की व्यवस्था
प्रखंडों में सीओ व एसडीओ को अलाव की व्यवस्था करनी है. पर, जानकारी के अनुसार किसी भी एसडीओ या सीओ की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है.
सभी प्रखंडों में कंबल आवंटित कर दिये गये हैं. सप्लाई की प्रक्रिया प्रोग्रेस में है. सभी प्रखंडों में अब तक कंबल नहीं पहुंच सका है. सप्लायर को वर्क ऑर्डर के दिन से 15 दिन के अंदर कंबल की आपूर्ति करने का आदेश दिया गया है. सप्लाई अभी शुरू हुई है. अलाव की व्यवस्था करने के लिए एसडीओ व सीओ को निर्देश है. समाज कल्याण पदाधिकारी के अनुसार तांतनगर में कंबल की आपूर्ति हो गयी है.
अबुबक्कर सिद्दीख पी, उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम
तांतनगर प्रखंड में कंबल की आपूर्ति अभी तक नहीं की गयी है. महिला के ठंड से मरने की मुझे जानकारी नहीं है. मैं अपने स्तर से शीघ्र ही अलाव जलाने की व्यवस्था कर रहा हूं.
आशीष कुमार मंडल, बीडीओ, तांतनगर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें