नोवामुंडी : हमने जो वादा जनता से किया है उसे जरूर निभायेंगे. गरीबों के हक के लिए लड़ाई अब तक लड़े हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे.यह बात रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह सांसद मधु कोड़ा ने कही. उइसिया गांव में 4.75 लाख रुपये की विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन के उद्घाटन करने सांसद कोड़ा पहुंचे थे. गांव के लोगों ने गाजे–बाजे के साथ उनका स्वागत किया और 50 किलो की माला पहना कर सम्मानित किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानियों और समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर हूं. गांव में बिजली, पानी, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन आदि की पूरी व्यवस्था की जायेगी. कुमिरता से डांगुवापोसी जाने वाली सड़क के निर्माण की योजना पारित हो चुकी है. कोटगढ़ से बड़ाजामदा जाने वाली सड़क को पक्का किया जायेगा. इस मौके पर जभासपा के सांसद प्रतिनिधि गोराचंद लोहार, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार जोशी, राणा बोस, राजू नाग, उपेंद्र शर्मा, सुनील सुरेन, जूनू घोष, हरप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे.