चाईबासा : चौथे चरण के चुनाव को लेकर पश्चिम सिंहभूम के एसपी डॉ माइकल राज एस ने समाहरणालय सभा कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस क्रम में तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण कराने के लिए पुलिस ने पूरी प्लानिंग व रणनीति को अंजाम दिया. बूथों को जाने वाले रूटों में सतर्कता के तहत सुरक्षा बढ़ा दी गयी है तो कई बूथों के लिये अंतिम समय में रूट चाट बदल दिया गया है.
तीसरे चरण में नक्सल प्रभावित इलाके के बूथों की सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही कड़ी कर दी गयी. नक्सली प्रभावित इलाकों में संदिग्ध लोगों को बूथों से दूर रखने के लिए एक सप्ताह पूर्व से ही कांबिंग अभियान चलाया जा रहा है. तीसरे चरण में 47 कंपनी सीआरपीएफ, 10 कंपनी आइआरबी व जैंप के अलावा 3656 आरक्षी, 914 हवलदार, 387 पुलिस पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है.
चौथे चरण के लिए मांगी रिपोर्ट
उन्होंने नक्सल प्रभावित इलाकों में स्थित अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों की स्थिति पर चर्चा की. सुरक्षा को अभेद बनाने के लिए एसपी ने कई प्वाइंटों पर पुलिस पिकेट लगाने का निर्देश दिया तो निरंतर पेट्रोलिंग की सीख भी दी. एसपी ने चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर कई बिंदुओं पर अधिकारियों को निर्देश दिये.
प्रखंड मुख्यालय से बूथ तक पहुंचने वाली सड़क की स्थिति व बूथों में उपलब्ध संसाधनों की भी एसपी ने जानकारी ली. चौथे चरण में सुरक्षा के लिए 47 कंपनी सीआरपीएफ व 12 कंपनी आइआरबी व जैप के साथ जिला पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. बैठक में बंदगांव, सोनुवा, गोइलकेरा, गुदड़ी व बंदगांव के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.