चाईबासा : द न्यू इंडिया बीमा कंपनी चाईबासा पर न्यू कॉलोनी निवासी एवं राजमहल, साहेबगंज के परियोजना पदाधिकारी ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव ने बीमा की मूल राशि भुगतान नहीं करने के साथ मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एक लाख रुपये का दावा उपभोक्ता फोरम में किया है.
ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव की बोलेरो (जेएच01बी6697) का कंपनी से बीमा था. छह मार्च को उनका ड्राइवर नीमडीह निवासी विनोद सिंह जामदा के लिए बोलेरा लेकर निकला तब से न वह आया और न ही श्रीवास्तव की बोलेरो का ही पता चला है. इसकी प्राथमिकी 10 मार्च को मुफ्फसिल थाना में दर्ज करायी गयी.
इस बीच बीमा की राशि प्राप्त करने के लिए वे बीमा कंपनी के दफ्तार दौड़ते रहे. कंपनी की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं होता देख उन्होंने जिला फोरम में 5,44,586 रुपये मूल व एक लाख रुपये मानसिक प्रताड़ना का दावा किया है.