चाईबासा/बंदगांव : उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख ने बुधवार को बंदगांव प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दो माह से बिना सूचना के गायब चल रहे मनरेगा के कनीय अभियंता विश्वामित्र बिरूवा को शो–कॉज करते हुए कार्य मुक्त करने का आदेश दिया है.
वहीं दो माह से अनाधिकृत रूप से गायब रहने वाले प्रखंड कार्यालय के क्लर्क अमरजीत कंडुलना को भी शो–कॉज करते हुए निलंबित करने का आदेश डीसी ने दिया है.
उपायुक्त अबुबकर सिद्दीख ने रांची जाने के क्रम में प्रखंड का औचक निरीक्षण किया. जिसमें क्लर्क अमरजीत कंडूलना व जेई विश्वमित्र बिरुवा को अनुपस्थित पाया. निरीक्षण के क्रम में डीसी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य की भी समीक्षा की.
18 वर्ष से अधिक उम्र के युवक–युवतियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने का आदेश बीडीओ को दिया. प्रखंड कार्यालय में उपस्थित छात्रों से जाति, आय व आवासीय बनाने में परेशानी के संदर्भ में पूछताछ की. कई फाइल की जांच की व सरकारी आवास व कंप्यूटरों का निरीक्षण भी उपायुक्त ने किया.