चाईबासा : डीआइजी आरके धान ने कहा कि कोल्हान रेंज के तीनों जिले के 13 अपराधियों पर सीसीए लगाया जायेगा. इनमें चाईबासा के तीन, जमशेदपुर के पांच व सरायकेला खरसावां जिले के पांच अपराधियों के नाम शामिल हैं. इन पर सीसीए लगाने की अनुशंसा की गयी है
तीनों जिले के डीसी को जल्द स्वीकृति देने को कहा गया है. तीनों जिले के एसपी के साथ मासिक क्राइम मीटिंग के बाद डीआइजी ने बताया कि पूजा व चुनाव को लेकर जमशेदपुर के 100 अपराधियों की सूची तैयारी की गयी है. जिन्हें पूजा के आरंभ से लेकर चुनाव संपन्न होने तक रोज अपने क्षेत्र के थाने में हाजिरी लगानी है. इसी तरह की सूची चाईबासा व सरायकेला-खरसवां जिले के अपराधियों की तैयार की जा रही है.डीआइजी चार व एसपी एक-एक थाने के मालखाने की संभालेंगे जिम्मेदारीमालखानों को अप- टू -डेट करने की प्रक्रिया को सुचारू करने लिए डीआइजी आरके धान रेंज के चार थाना क्रमश: सदर, गम्हरिया, परसुडीह व सिदगोड़ा की जिम्मेदारी संभालेंगे.
वहीं चाईबासा एसपी डॉ माइकल राज एस मुफ्फसिल थाना, सरायकेला एसपी इंद्रजीत महथा सरायकेला, जमशेदपुर के एसएसपी अनूप टी मैथ्यू सोनारी थाना, जमशेदपुर सीटी एसपी चंदन झा साकची तथा ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा घाटशिला थाने के मालखाने की जिम्मेदारी संभालेंगे. माल खाने को व्यवस्थित रखने के साथ-साथ सामानों की सूची अप टू डेट रखी जायेगी. दूसरी ओर पूजा व चुनाव को लेकर पुलिस तीनों जिलों में स्पेशल ड्राइव चलाया जायेगा. इस दौरान वारंटी, कुर्की व दागियों की धरपकड़ की जायेगी.हर पंडाल में लगेगा सीसी टीवी कैमराइस बार दुर्गा पूजा की व्यवस्था को सदृढ़ करने की कोशिश के तहत सभी पंडालों में सीसी टीवी कैमरा लगाया जायेगा. सभी पूजा कमेटी लाइसेंसधारी होंगे. खतरे वाले पूजा पंडालों को अनुमति नहीं दी जायेगी. प्रवेश व निकासी के साथ आग से निपटने की व्यवस्था बेहतर करने पर जोर रहेगा. सभी जगहों पर प्रकाश की पूरा व्यवस्था होगी. विसर्जन के लिए पूजा कमेटी के मार्ग तय होंगे तथा इसकी जानकारी सार्वजनिक की जायेगी. जमेशदपुर को जोन व सुपर जोन में बाट कर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पूजा कमेटी से वार्ता कर उन्हें इसकी जानकारी दी जायेगी.व्हाट्स एप्प से जुड़े पुलिस कंट्रोल रूमडीआइजी ने कहा कि फिर से पुलिस कंट्रोल रूम को सक्रिय किया जायेगा. इसे व्हाट्स एप्प से भी जोड़ा जायेगा. प्रयास यह रहेगा कि लोग किसी तरह की वारदात की सूचना एसपी व थाना प्रभारी व अन्य को देने की बजाए सीधे कंट्रोल रूम में दें. ताकि पुलिस त्वरित कार्रवाई की प्रक्रिया सुनिश्चित कर सके. उन्होंने कहा कि पुलिस लाइंस मेस व थाना मेस में अब जलावन में लकड़ी की जगह गैस का उपयोग किया जायेगा.