18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्यम बिल्डर्स पर लगाया एक लाख रुपये का जुर्माना

मजदूरों को कम मजदूरी देने के मामले में श्रम विभाग ने की कार्रवाई, एक माह का अल्टीमेटम चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद उपाध्यक्ष मिथलेश ठाकुर के भाई विनोद ठाकुर की मेसर्स सत्यम बिल्डर्स पर श्रम विभाग ने 1,06,815 रुपये जुर्माना लगाया है. जगन्नाथपुर में आइटीआइ कॉलेज के भवन निर्माण तथा झींकपानी में बने सामुदायिक स्वास्थ्य […]

मजदूरों को कम मजदूरी देने के मामले में श्रम विभाग ने की कार्रवाई, एक माह का अल्टीमेटम
चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद उपाध्यक्ष मिथलेश ठाकुर के भाई विनोद ठाकुर की मेसर्स सत्यम बिल्डर्स पर श्रम विभाग ने 1,06,815 रुपये जुर्माना लगाया है. जगन्नाथपुर में आइटीआइ कॉलेज के भवन निर्माण तथा झींकपानी में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मजदूरों को निर्धारित मजदूरी नहीं देने पर यह जुर्माना लगाया गया. जगन्नाथपुर आइटीआइ कॉलेज निर्माण में कार्य करने वाले 25 मजदूरों ने 6.8.2013 को श्रम विभाग से इसकी शिकायत की थी. शिकायत के बाद एक दर्जन बार विनोद ठाकुर को पक्ष रखने के लिए बुलाया गया.
लेकिन न तो विनोद ठाकुर न ही उसका प्रतिनिधि पक्ष रखने आया. इसके बाद न्यूनतम मजदूरी के हिसाब से कम दी गयी राशि का दोगुना मुआवजा भुगतान का आदेश दिया गया. इसके अलावा श्रम विभाग ने कंंपनी पर 71,175 रुपये जुर्माना भी लगाया है. इसी तरह झींकपानी स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में मजदूरों ने 4.6.2014 को श्रम विभाग में 44 मजदूरों को कम मजदूरी देने की शिकायत मजदूरों ने की. इस मामले में भी लभभग एक दर्जन बार पत्राचार कर विनोद ठाकुर से अपना पक्ष रखने का श्रम विभाग ने निर्देश दिया. इस बार भी विनोद ठाकुर की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया. इस कारण श्रम विभाग ने मेसर्स सत्यम बिल्डर्स के मालिक विनोद ठाकुर पर 35 हजार 640 रुपये का जुर्माना लगाया है. दस दिन के अंदर न्यायालय में बैंक ड्राफ्ट या चेक के माध्यम से राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है.
झींकपानी में इन मजदूरों को भुगतान
जीता गोप, सविता दास, मगरी देवी, राधिका देवी, विनीता मुंडा, अवाई मुंडा, पात्रो गोप, मुनी देवी, होनभूरी करवा, राधिका गोप, सरस्वती गोप, संजू चौधरी, अनती चौधरी, सारदा माई गौड़, ममता मुंडा, सुनील लागुरी, मनिका कारो, अलका कुमारी, रेणु चौधरी, शर्मिला मुंडा, बसंती खंडाइत, जमुना मुंडा, तारा लागुरी, चमना गोप, भुक्ता मुंडा, पानो मुंडा, गायत्री मुंडा, शुरू बोयपाई, शिमा लागुरी, गुरुवारी गोप, सुनील खंडातइ, अशोक गोप, महाबीर गोप, भौक कुमार दास, चेतक गोप, हरीश गोप, प्रधान हेंब्रम, मनोज गोप, बोरजी गोप, मोगाई गोप, देवा मुंडा, जेथी गोप व भुरा मुंडा.
जगन्नाथपुर में इन्हें होगा भुगतान
जगदीश लागुरी, रतन सिंकू, सुखमति सिंकू, सोरेन हेंब्रम, दिलीप सिंकू, बिरसा देवगम, बुधराज सिंकू, बिरेन गागराई, माना लागुरी, प्रीति लागुरी, शिवानी गोप, मितिन लागुरी, नंदी लागुरी, मोती लागुरी, सुखलाल सिंकू, जानी हेस्सा, मंगला सिंह सिंकू, दीपेश बिरुवा, श्याम हेंब्रम, शिव तिरिया, शशि भेंगरा, बुधराज लागुरी, दिगनु लागुरी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें