21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़ा अंडा देने पर किया बवाल

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा मध्य विद्यालय में 30 सितंबर को मिड डे मिल में 80 बच्चों को सड़ा हुआ अंडा परोसे जाने के मामला गरमा गया है. गुरुवार को ग्रामीण स्कूल पहुंचे और बवाल मचाया. प्रधानाध्यापक फणी भूषण सीट तथा 30 सितंबर के प्रभारी एचएम समीर सेन को घेरा और जवाब-तलब किया. इसके […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा मध्य विद्यालय में 30 सितंबर को मिड डे मिल में 80 बच्चों को सड़ा हुआ अंडा परोसे जाने के मामला गरमा गया है. गुरुवार को ग्रामीण स्कूल पहुंचे और बवाल मचाया.
प्रधानाध्यापक फणी भूषण सीट तथा 30 सितंबर के प्रभारी एचएम समीर सेन को घेरा और जवाब-तलब किया. इसके बाद मुखिया सुलेखा सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई और एचएम को चेतावनी दी गयी. एचएम ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी.
कुछ ऐसा है मामला. ग्रामीणों के मुताबिक 30 सितंबर को स्कूल में 234 बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बना था. एचएम अवकाश पर थे और प्रभारी थे समीर सेन. रसोईया ने 35 अंडों को सड़ा पाया और दुकान में वापस कर दिया. इसकी सूचना पाकर ग्रामीण स्कूल पहुंचे तो पाया कि कुछ बच्चों को सड़ा हुआ अंडा परोसा गया है.
इन अंडों को अगर बच्चे खाते तो उनकी तबीयत बिगड़ जाती. ग्रामीणों ने परोसे गये 80 अंडों को सड़ा पाया और उन्हें फेंक दिया. ग्रामीणों ने कहा कि रसोईया ने बच्चों को सड़ा हुआ अंडा क्यों दिया.
मध्याह्न भोजन में होती है गड़बड़ी. बैठक में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की जाती है. सब्जी में तेल और मसाला का प्रयोग नहीं किया जाता है. बच्चे दोबारा भोजन मांगते हैं तो गाली दी जाती है.
सड़े हुए अंडों को पता नहीं चला. बैठक में संयोजिका मंजु रानी, रसोईया बासंती साव, सोफाली सेनापति, गीता सिंह, छवि रानी पाल और पारूल सिंह ने कहा कि 30 अंडे सड़े सड़े हुए थे. उन अंडों को वापस कर दिया गया था. शेष सड़े हुए अंडों का पता नहीं चला.
कम सामानों की आपूर्ति. संयोजिका और रसोईयों ने कहा कि 2 34 बच्चों का मिड डे मिल बनाने के लिए उचित मात्रा में सामान नहीं दिया जाता है. आधा किलो प्याज, 50 ग्राम हल्दी,50 ग्राम जीरा और ढाई सौ ग्राम तेल दिया जाता है.
लापरवाही नहीं बरतें. एसएमसी के अध्यक्ष सत्येन बेरा ने कहा कि मध्याह्न भोजन बनाने में लापरवाही बरती गयी है. ऐसी लापरवाही दोबारा नहीं हो. मौके पर जगदीश साव, सुनिल सिंह, संजय पाल, बगरू दास, सुजीत पाल, लाल मोहन पाल, कान्हाई लाल राणा, शशांक राणा, बंकिम मुखी, फनी राणा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें