Advertisement
वार्डन, बीआरपी व सीआरपी को शो कॉज
चाईबासा : मझगांव कस्तूरबा छात्रावास छोड़ने वाली छात्राओं ने बुधवार को प्रशासन की ओर से आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी से मिलने का प्रयास किया था. छात्राओंकी मंशा डीसी से मिलकर पूरी बात बताने की थी. तब वार्डेन किसी तरह छात्राओं को मनाकर वापस हॉस्टल भेजने में सफल रही थी. पूरे मामले […]
चाईबासा : मझगांव कस्तूरबा छात्रावास छोड़ने वाली छात्राओं ने बुधवार को प्रशासन की ओर से आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी से मिलने का प्रयास किया था. छात्राओंकी मंशा डीसी से मिलकर पूरी बात बताने की थी. तब वार्डेन किसी तरह छात्राओं को मनाकर वापस हॉस्टल भेजने में सफल रही थी.
पूरे मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक पुष्पा कुजूर ने वार्डन, बीआरपी व सीआरपी से शो-कॉज किया है. उन्होंने दोषी कर्मियों पर प्राथमिक दर्ज करने की भी बात कही है. इसके अलावा 24 घंटे के अंदर मंझगांव बीइइओ को स्कूल में रहकर मामले का निष्पादन करने का आदेश दिया है. श्रीमती कुजूर ने कहा कि आदेश का अनुपालन नहीं होने पर बीइइओ पर कार्रवाई होगी.अभिभावक व ग्राम शिक्षा समिति की बैठक में टकराव
बुधवार को अभिभावक और ग्राम शिक्षा समिति की बैठक हुई थी. जिसमें, हटाये गये चारों शिक्षकों को फिर से वापस रखने की सहमति बनी थी. बताया जा रहा है कि नियमों का हवाला देकर वार्डेन ने इस पर असहमति जतायी थी.
छात्राओं की ओर से यह मामला उठाये जाने के कारण शिक्षिकाएं छात्राओं से खफा थी. बताया जा रहा है कि रात में छात्राओं को शिक्षिकाओं की ओर से डांट-फटकार भी मिली थी. इसे लेकर छात्राएं नाराज थी. इसके विरोध करते हुए छात्राओं ने अगले दिन गुरुवार को हॉस्टल छोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement