चाईबासा : सभी नियमों को ताक पर रखकर बसों की छतों पर सफर करने वालों की अब खैर नहीं. पुलिस प्रशासन का शिकंजा छतों पर सफर करने वालों और बस मालिकों पर भी कसने वाला है. बढ़ रही दुर्घटनाओं को लेकर पुलिस ने सख्ती बरतने की ठान ली है.
छतों पर सफर करने वाले प्रति व्यक्ति पर 500 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है साथ ही बसों का परमिट रद्द करने जैसी कार्रवाई भी की जा सकती है. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने जिला यातायात पदाधिकारी के साथ मिलकर योजना बनाने की तैयारी कर रही है. पुलिस प्रशासन और जिला यातायात पदाधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में जल्द ही जांच अभियान चलाया जायेगा.
दोषी पाये जाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि कई लोग बसों की छतों पर सफर करते हैं जिससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है. बसें शहर के जिन रास्तों से होकर गुजरती हैं उन रास्तों में बिजली के तार झूल रहे है. कभी–कभी मजा ही लोगों के लिए सजा बन जाती है.