Advertisement
अपने संसाधन से बढ़ायेंगे राजस्व
चाईबासा : उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को चाईबासा वार्ड पार्षदों की बैठक नगर पर्षद सभागार में आयोजित की गयी. इसमें नगर परिषद के क्षमता संवर्धन पर कार्यपालक पदाधिकारी कमल कुमार सिंह ने मौखिक प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया. उन्होंने बताया कि नगर पर्षद अपने विभिन्न योजनाओं को शुरू कर आय में इजाफा कर सकता है. […]
चाईबासा : उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को चाईबासा वार्ड पार्षदों की बैठक नगर पर्षद सभागार में आयोजित की गयी. इसमें नगर परिषद के क्षमता संवर्धन पर कार्यपालक पदाधिकारी कमल कुमार सिंह ने मौखिक प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया.
उन्होंने बताया कि नगर पर्षद अपने विभिन्न योजनाओं को शुरू कर आय में इजाफा कर सकता है.
बस स्टैंड का निर्माण होने पर ऊपरी हिस्से में मार्केट काम्पलेक्स व रहने के होटल का निर्माण किया जा सकता है. नगरकी खाली पड़ी जमीन पर भी विभिन्न योजनाओं को शुरू करने के लिये डीपीआर तैयार कर विभाग से राशि ली जा सकती है.
वेंडरों का चयन कर उन्हें लाइसेंस देने समेत अन्य सुझावों को अमल में लाने की उन्होंने जानकारी दी. बैठक में हड़ताली कर्मचारियों की मांग पर चर्चा व समाधान के उपाय पर भी विचार-विमर्श किया गया. स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी क्षेत्र की साफ-सफाई व स्वच्छता संबंधी जागरूकता बढ़ाने व आइएचएचएल(एसबीएम) के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण करने व पार्षदों को सहयोग पर बल दिया गया. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के तहत शिविर आयोजित करने व व्यापक प्रचार के संबंध में चर्चा की गयी.
मौके पर नगर पर्षद अध्यक्ष नीला नाग, बेला जराई, गंगा कारवा, लक्ष्मी कच्छप, रत्ना चक्रवर्ती, कौशल्या देवी, डोमा मिंज, शंभु सामंत, नितेश दोदराजका, छोटे लाल तामसोय, विकास कुमार चौरसिया, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement