जेएलएन कॉलेज. बाहरी युवक ने कॉलेज परिसर में किया गाली-गलौज
चक्रधरपुर : जवाहर लालज्ञ नेहरू महाविद्यालय में हिंदी विभागाध्यक्ष सह परीक्षा नियंत्रक डॉ श्रीनिवास कुमार के साथ शनिवार को वार्ड तीन कुम्हार पट्टी निवासी मोनु विश्वकर्मा ने सिर्फ र्दुव्यवहार किया, बल्कि मारपीट भी किया. घटना के बाद सभी शिक्षकों ने प्राभारी प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान की अध्यक्षता में एक बैठक की.
बैठक में हिंदी विभागाध्यक्ष श्री कुमार के साथ हुई घटना को दुखद बताते हुए सभी शिक्षकों ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का फैसला लिया. सभी शिक्षकों ने आरोपी पर कारवाई करने की मांग की. इसके बाद श्री कुमार ने आरोपी मोनु के खिलाफ चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि मोनु जेएलएन कॉलेज का विद्यार्थी नहीं है. बार-बार अन्य किसी विद्यार्थियों का नामांकन, फार्म फिलॉफ व कॉलेज संबंधी अन्य कार्य कराने आता है. श्री कुमार ने कहा कि कॉलेज संबंधी कार्य को लेकर मोनु ने पहले भी र्दुव्यवहार किया है, लेकिन उसे नजर अंदाज कर दिया गया था. परंतु शनिवार को वे प्राचार्य कक्ष में अन्य शिक्षकों के साथ बैठे थे. उसी दौरान कुछ काम से वे बाहर निकले. जैसे प्राचार्या कक्ष से बरामदा में निकले वैसे ही मोनु विश्वकर्मा ने बरमदा में रखे कुर्सी से मेरे उपर वार कर दिया. जिससे मेरे हाथों में चोट आयी. इतना ही नहीं उसने मुङो गाली भी दी. इस मौके पर डॉ पी सिओल, प्रो सीपी शर्मा, विकास मिश्र, गीता सोय, प्रो एके त्रिपाठी, प्रो आदित्य कुमार, प्रो प्रमोद कुमार, प्रो एके द्विवेदी, संजय बारिक आदि उपस्थित थे.
घटना के बाद मची अफरा-तफरी : कॉलेज में शिक्षक व बाहरी युवक के साथ हुई मारपीट के बाद कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. कई विद्यार्थी डर कर वापस लौट गये.
हमलावर को अविलंब गिरफ्तार करें : टाकू
जमशेदपुर : चक्रधरपुर स्थित जेएलएन कॉलेज में हिंदी विभागाध्यक्ष व टाकू के उपाध्यक्ष डॉ श्रीनिवास कुमार पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किये जाने की टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी (टाकू) ने भर्त्सना की है. टाकू ने चक्रधरपुर अनुमंडल प्रशासन से डॉ श्रीनिवास पर हमला करनेवालों की अविलंब गिरफ्तार कर कानून संगत सजा दिलाने की मांग की है.
टाकू के अध्यक्ष प्रो ओपी खंडेलवाल, संरक्षक डॉ विजय कुमार पीयूष व महासचिव डॉ राजेंद्र भारती ने कहा है कि कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को स्थानीय प्रशासन से समुचित सुरक्षा व्यवस्था की मांग करनी चाहिए, ताकि कॉलेज परिसर में ऐसे तत्वों से सख्ती से निबटा जा सके.
प्राथमिकी दर्ज के लिए प्राचार्य ने लिखा पत्र
प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान ने कॉलेज के लेटर पेड में लिख कर कॉलेज में हुई हिंदी विभागाध्यक्ष सह परीक्षा नियंत्रक डॉ श्रीनिवास कुमार के साथ मारपीट व र्दुव्यवहार को लेकर चक्रधरपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है. श्री प्रधान ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की घटना होने से पढ़ाई का माहौल में असर पड़ता है. उन्होंने आरोपी के खिलाफ शीघ्र कारवाई करने की मांग की है.
पुलिस ने कॉलेज में मनचले को दबोचा
कॉलेज में मारपीट की घटना के बाद प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान ने चक्रधरपुर थाना में सूचना दी.
जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने कॉलेज परिसर में घूमते हुए एक मनचले को पकड़ा. जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछा कि क्या काम से कॉलेज आये हो. जिसका उसने कोई जवाब नहीं दिया. उसने अपना नाम तोकीब आलम बताया.