चाईबासा : झारखंड चिकित्सा एवं जन–स्वास्थ्य कर्मचारियों संघ ने सदर अस्पताल के सिविल सजर्न एडीएन प्रसाद पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. संघ के नेताओं ने कहा है कि जब भी कोई कर्मचारी सीएस के पास अपनी समस्या लेकर जाता है, उसे सीएस दुत्कार कर भगा देते हैं.
संघ के नेताओं ने कहा है कि सीएस कर्मचारियों को अपशब्द बोलकर अपमानित करते हैं. इस कारण कोई भी कर्मचारी अपनी समस्या लेकर उनके पास नहीं जाना चाहता है. सीएस के कारण ही बिगत कई माह से कर्मचारियों की मांग लटकी हुई है. कहा है कि सीएस ने जबरदस्ती चार रेडियोग्राफरों की सेवा मुक्ति का आदेश निकाल दिया है. ये बातें कर्मचारी नेताओं ने सदर अस्पताल में एक बैठक आयोजित कर कही है. संघ ने तीन प्रस्ताव भी पास किये हैं.
मांगों नहीं माने जाने की स्थिति में आंदोलन की रणनीति भी तैयार की है. मौके पर काशीनाथ साह, अशोक कुमार सिन्हा, त्रिभुवन कुमार, हरदेव सिंह यादव, अर्जुन महतो, विजय कुमार, नरेंद्र प्रसाद दास आदि उपस्थित थे.