सासाराम (नगर) : ‘सावधानी बरतें, सुरक्षित व सुखद यात्रा करें, सावधानी हटी, दुर्घटना घटी, थोड़ी सी चूक, कहीं बड़ी भूल व गलती तो नहीं..’ रेलवे का स्लोगन त्योहार आते ही ट्रेनों व स्टेशन परिसर में एक बार फिर सुनाई पड़ने लगी है.
रेल पुलिस व आरपीएफ ने साझा अभियान चला जेबकतरों, नशाखुरानों व अपराधियों से यात्रियों को हमेशा सावधान रहने की नसीहत दी जाने लगी है, ताकि वह अपनी कमाई चंद प्रलोभन में आ कर न गंवा बैठे.
रेल एसपी उपेंद्र कुमार सिन्हा के अनुसार, गया–मुगलसराय रेलखंड के सहारे आनंद बिहार व नयी दिल्ली से चलने वाली एक्सप्रेस महाबोधि एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, सासाराम आनंद बिहार गरीब रथ एक्सप्रेस समेत महत्वपूर्ण ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम जांच में जुटी है. ट्रेनों के सामान्य व स्लीपर कोचों में अवैध वेंडरों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.
उन्होंने कहा कि सासाराम व डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन त्योहार के वक्त अति संवेदनशील माना जाता है.आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह व जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि विभाग से मिले निर्देश के आलोक में ट्रेनों में तलाशी अभियान को शुरू कर दिया गया है.
एक अक्तूबर से 15 नवंबर तक स्थानीय रेलवे स्टेशन के अलावा अपने क्षेत्रधिकार में विशेष चौकसी बरती जायेगी.