17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूख हड़ताल पर बैठे छात्र

औरंगाबाद (सदर) : सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय के छात्र बुधवार को उस वक्त भड़क गये, जब कॉलेज के प्राचार्य द्वारा छात्रावास को खाली करने का आदेश पत्र निकाला. छात्रावास को मरम्मत कराने के लिए खाली करने से संबंधित आदेश पत्र छात्रों के हाथों तक पहुंचते ही वे बवाल मचाने लगे. छात्रों ने छात्रावास को खाली करने […]

औरंगाबाद (सदर) : सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय के छात्र बुधवार को उस वक्त भड़क गये, जब कॉलेज के प्राचार्य द्वारा छात्रावास को खाली करने का आदेश पत्र निकाला. छात्रावास को मरम्मत कराने के लिए खाली करने से संबंधित आदेश पत्र छात्रों के हाथों तक पहुंचते ही वे बवाल मचाने लगे.

छात्रों ने छात्रावास को खाली करने से साफ इनकार करते हुए कॉलेज के मुख्य द्वार का ताला बंद कर भूख हड़ताल पर बैठ गये. छात्रों ने छात्रावास नहीं खाली करने को लेकर कॉलेज के समक्ष प्रदर्शन करते रहे प्राचार्य से वार्ता की बात की मांग करते रहे. प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता विवेक कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को कॉलेज के छात्रों ने छात्रावास नहीं खाली करने को लेकर समाहरणालय के समक्ष भी प्रदर्शन किया था.

लेकिन उस पर कोई अमल प्रशासन की ओर से नहीं की गयी. अंतत: मजबूर होकर छात्रों ने कॉलेज की तालाबंदी करते हुए भूख हड़ताल पर चले गये. छात्र राकेश कुमार सिंह ने कहा कि छात्रावास को खाली करने से छात्रों की पढ़ाई बाधित होगी. मरम्मत कराने के नाम पर छात्रों के सर से उनका छत छीना जा रहा है.

इस छात्रावास में ग्रामीण क्षेत्र दूर दराज के गरीब छात्र रह कर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. छात्रों के भूख हड़ताल पर अड़े रहने के बाद अंतत: प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश सिंह को छात्रों से वार्ता करनी पड़ी उन्हें आश्वस्त किया गया कि उनसे छत नहीं छीना जायेगा. मिली आश्वासन के बाद आक्रोशित छात्र शांत हुए अनशन को समाप्त कर दिया.

हालांकि प्राचार्य ने कहा कि इस जजर्र छात्रावास में रहने से छात्रों को ही नुकसान है.

इसके जीर्णोद्धार के लिए इसका खाली कराया जाना बेहतर होगा. इस दौरान छात्र पीयूष कुमार, सनोज कुमार, लूटन कुमार सहित छात्रावास के सभी छात्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें