23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूत भगाने के नाम पर महिला की पिटाई

तांतनगर : भूत भगाने के नाम पर महिला ओझा ने एक महिला की अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर पिटाई की एवं इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपये मांगे. पिटाई से जख्मी कोयता निवासी सीता कुई (63) ने छोटा कोयता के ओझा जोंगा सावैंया के अलावा सुजीत सावैंया व सुमी सावैंया के खिलाफ प्राथमिकी […]

तांतनगर : भूत भगाने के नाम पर महिला ओझा ने एक महिला की अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर पिटाई की एवं इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपये मांगे. पिटाई से जख्मी कोयता निवासी सीता कुई (63) ने छोटा कोयता के ओझा जोंगा सावैंया के अलावा सुजीत सावैंया सुमी सावैंया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पीड़िता ने तांतनगर थाना में दर्ज करायी अपनी शिकायत में बताया गया है कि सीता कुई(63), पति श्री शंकर बोयपाई कई दिनों से सिर दर्द से पीड़ित थी. इलाज में कोई फायदा नहीं होने के बाद सीता छोटा कोयता के ही जोंगा सावैंया, पति लखिंद्र सावैंया ओझा के पास पहुंची.

बतौर शुल्क दो सौ रुपये, साड़ी, धोती, नरियल केला आदि उसने ओझा से अपनी जांच करायी. ओझा ने उसे 19 सितंबर को पूजा के लिए घर बुलाया. बेटी सुनिता बोयपाई बहू नूतन बोयपाई के साथ ओझा के घर पहुंची सीता के ऊपर भूत सवार होने की बात बतायी गयी. उसे भगाने के लिए डेढ़ लाख रुपये खर्च आने की बात कही गयी.

भूत भगाने के लिए चल रही पूजा के दौरान ओझा के अलावा सुजीत सावैंया सुमी सावैंया ने सीता को बाल पकड़ तब तक मारा जब तक वह बेहोश नहीं हो गयी. फिर उसे वहीं छोड़ दिया गया. बेहोशी सीता को बेटी बहू किसी तरह घर लेकर पहुंची. इसके बाद 20 सितंबर को तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें