21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

143 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद

नगर पर्षद चुनाव. छिटपुट घटनाओं को छोड़ चक्रधरपुर में मतदान शांतिपूर्ण चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर निकाय चुनाव का मतदान शांति पूर्ण संपन्न हुआ. छिटपुट घटना को छोड़ 46 बूथों में मतदान सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.मंगलवार को 18 अध्यक्ष पद के उम्मीदवार तथा 125 वार्ड पार्षद का भविष्य इवीएम में कैद हो गया है. भाग्य का […]

नगर पर्षद चुनाव. छिटपुट घटनाओं को छोड़ चक्रधरपुर में मतदान शांतिपूर्ण
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर निकाय चुनाव का मतदान शांति पूर्ण संपन्न हुआ. छिटपुट घटना को छोड़ 46 बूथों में मतदान सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.मंगलवार को 18 अध्यक्ष पद के उम्मीदवार तथा 125 वार्ड पार्षद का भविष्य इवीएम में कैद हो गया है. भाग्य का फैसला 29 मई को होगा.
मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वोटर सूची में गड़बड़ी होने के कारण मतदाताओं को नाम खोजने में काफी परेशानी हुयी. सुबह सात बजे से दस बजे तक मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा. दस बजे के बाद मतदान का रफ्तार में तेजी आयी. चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अपने-अपने वोटरों को मतदान केंद्र तक लाने में जुटे रहे.
दिन के ढाई बजे तककेंद्रों में मतदान तेजी से हुआ. इसके बाद मतदान में कमी आ गयी. तीन बजे से जबरदस्त आंधी आयी. कई मिनट तक बारिश हुई. करीब डेढ़ घंटा तक मतदान का प्रक्रिया आंधी, बारिश के कारण काफी धीमा रहा. पुरानी बस्ती, अंचल कॉलोनी, पोस्ट ऑफिस रोड, शिव लाल हरिजन बस्ती बूथ, पोर्टरखोली में प्रत्याशी व समर्थकों के बीच तू तू मैं मैं हुई. सभी बूथों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. सभी बूथों में पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा था. एसडीओ रवि शंकर शुक्ला, चुनाव पर्यवेक्षक अजीत शंकर, बीडीओ समीर रेनियर खलको, थाना प्रभारी रतन कुमार बारी बारी से सभी बूथों का जायजा ले रहे थे.
बूथों में गड़बड़ी की सूचना मिलने पर प्रशासन तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर मोर्चा संभालते देखा गया. कई स्थानों में पुलिस के साथ प्रत्याशियों की बकझक हुई. चिलचिलाती धूप व जबरदस्त उमस भरी गर्मी के बीच मतदाताओं का मनोबल कम नहीं हुआ. अपने अपने चहेता प्र्रत्याशी को मत देने के लिये बूथ में पहुंचे.
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद के चुनाव में मतदाता सूची और मतदाता पर्ची में एकरूपता नहीं रहने के कारण मतदाताओं को काफी परेशान होना पड़ा. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों, उनके मतदान अभिकर्ताओं और पोलिंग टीम को एक जैसी मतदाता सूची उपलब्ध करायी गयी थी.
यह मतदाता सूची शुद्ध रूप से नगर पर्षद चुनाव के लिए तैयार किया गया था. लेकिन बीएलओ के माध्यम से जिस मतदाता पर्ची का वितरण कराया गया, वह विधान सभा की मतदाता सूची के अनुरूप तैयार किया गया था. दोनों में मतदाता का क्रम संख्या अलग अलग होने के कारण मतदान अभिकर्ताओं और मतदान दल को मतदाताओं की पहचान करने में काफी दिक्कत हुई. जिससे प्रारंभ में मतदान में काफी व्यवधान उत्पन्न हुआ.
सभी 46 बूथों में यही स्थिति रही. जब निर्वाची पदाधिकारी को शिकायत की गई तो बीएलओ एक मतदाता सूची भिजवायी गयी. मतदाता सूची बूथों तक भेजने के लिए सुरक्षित मतदान कर्मियों का सहारा लिया गया. सूची पहुंचने के बाद बीएलओ लगातार मतदाताओं की पर्ची में मतदाता सूची का क्रमांक लिख कर मतदाताओं की मदद करते रहे. जिसे शुरू में मतदान का प्रतिशत कम रहा.
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर निकाय चुनाव लड़ रहे 18 अध्यक्ष पद के उम्मीदवार तथा 125 वार्ड पार्षद का भविष्य मंगलवार को इवीएम मशीन में कैद हो गया है. भाग्य का फैसला 29 मई को होगा.
शहर में जिस तरह का मतदान हुआ. कोई भी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा नहीं कर पा रहा है. साइलेंट वोटर का रूझान प्रत्याशियों को पता नहीं चल रहा है. अध्यक्ष पद के सभी उम्मीदवार अपनी अपनी जीत होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन ताल ठोंक कर कोई भी प्रत्याशी जीत का दावा नहीं कर रहा है. मतदान संपन्न होते ही सभी प्रत्याशी बूथवार गणित जुटाने में भीड़ गये हैं.
चक्रधरपुर : नगर निकाय चुनाव में नागेश्वर मध्य विद्यालय के बूथ में एक प्रत्याशी का विज्ञापन मिलने की शिकायत मिलाने के बाद एडीसी अजीत शंकर ने औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान बूथ में रखे एक टेबॅल में प्रत्याशी का विज्ञापन छपा एक पेपर मिला. जिसे एडीसी अजीत शंकर ने जब्त कर कारवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदान केंद्र के अंदर प्रत्याशी का प्रचार नहीं होना है.इसके बावजूद एक न्यूज पेपर के पहले पृष्ठ में प्रकाशित हुए प्रत्याशी का विज्ञापन बूथ के अंदर पायी गयी. उक्त प्रत्याशी के ऊपर कानूनी कारवाई की जायेगी. इसके बाद एडीसी ने मतदान केंद्र का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें