17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथों पर पहुंचे मतदानकर्मी, पुलिस तैनात

चक्रधरपुर नगर पर्षद चुनाव. सुबह 7 से शाम 5 बजे तक 46 बूथों पर आज मतदान चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद निर्वाचन के लिए मतदान सामग्री, इवीएम, मतदान कर्मियों की राशि और पुलिस कर्मियों की डय़ूटी का वितरण 25 मई सोमवार को किया गया. निर्वाचन पदाधिकारी सह एडीसी अजीत शंकर, आरडीडीइ रजनीकांत वर्मा, डीडीसी अनिल […]

चक्रधरपुर नगर पर्षद चुनाव. सुबह 7 से शाम 5 बजे तक 46 बूथों पर आज मतदान
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद निर्वाचन के लिए मतदान सामग्री, इवीएम, मतदान कर्मियों की राशि और पुलिस कर्मियों की डय़ूटी का वितरण 25 मई सोमवार को किया गया.
निर्वाचन पदाधिकारी सह एडीसी अजीत शंकर, आरडीडीइ रजनीकांत वर्मा, डीडीसी अनिल कुमार राय, एसपी माइकल राज, कार्यपालक दंडाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, बीडीओ समीर रेनियर खलखो, अंचलाधिकारी सुश्री नीतू कुमारी आदि अफसरों की देखरेख में सभी प्रशासनिक कार्यो को अंजाम दिया गया. सामग्री वितरण केंद्र मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय को बनाया गया. मतदान संपन्न होने के बाद इवीएम भी यहीं जमा लिया जायेगा.
मारवाड़ी स्कूल के बाहर कमरों में मतदान दल के सदस्यों को ठहराया गया था. 46 बूथों के लिए कुल 55 मतदान दल बुलाये गये थे. जिनमें से 9 दलों को सुरक्षित रखा गया है. एक मतदान दल में पांच सदस्य शामिल हैं. जिनमें एक पीठासीन पदाधिकारी और 4 मतदान पदाधिकारी हैं. पीठासीन पदाधिकारियों को 1600 रुपये और मतदान पदाधिकारियों को 1200 रुपये की दर से राशि दी गयी है. कई मतदानकर्मियों ने राशि कम मिलने की शिकायत किया. मतदान के टेबुल पर मतदान सामग्री रख दिये गये थे. जबकि एक इवीएम वितरण सेल बना कर हर बूथ के लिए तीन-तीन इवीएम वितरित किये गये.
जिनमें से दो इवीएम अध्यक्ष पद का और एक ईवीएम पार्षद पद का था. ईवीएम हासिल करने के बाद मतदान दल के सदस्यों ने इवीएम की जांच की,जो खराबियां थी, उन्हें एक्सपर्ट के माध्यम से दुरुस्त किया गया. 25 मई की सुबह 8 बजे से मतदान दल के सदस्यों ने मारवाड़ी प्लस टू हाइस्कूल में योगदान दिया. मतदान दल के सदस्यों की उपस्थिति दर्ज करने के बाद सभी को नियुक्ति पत्र में दर्ज पार्टी के सदस्यों से मिलाया गया. जहां एक और नियुक्ति पत्र मतदान कर्मियों को दिया गया. जिसमें पुरी पार्टी का वर्णन था.
शाम में सभी मतदान दलों को वाहन उपलब्ध कराया गया. जिसमें सवार हो कर सभी अपने-अपने आवंटित बूथों में गये. शाम में मतदान दल के सदस्य आवंटित बूथों तक पहुंच कर महिला व पुरुष मतदाताओं के लिए अलग अलग प्रवेश व निकास द्वारा बनाया.
दूसरी ओर हर बूथ में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद करने के लिए डीएसपी एसके जायसवाल व थाना प्रभारी रतन कुमार ने सामग्री वितरण केंद्र में उपस्थित रहकर पुलिस के जवानों को डय़ूटी बांटते रहे. सभी 46 बूथों में पुलिसकर्मियों को लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें