Advertisement
दहेज के लिए पति करता था प्रताड़ित : रिकीश्वरी
चाईबासा : मंझारी थाना अंतर्गत मटोम्होनर गांव के गितिलपी टोला निवासी रिकीश्वरी पिंगुवा ने अपने पति व सेना के जवान बुलेट पिंगुवा समेत सरोज बिरूवा तथा गीता बिरूवा के खिलाफ प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. हाटगम्हरिया थाना में दर्ज करायी शिकायत में उसने बताया कि उसकी शादी 15.11.2007 को सेना के जवान बुलेट पिंगुवा […]
चाईबासा : मंझारी थाना अंतर्गत मटोम्होनर गांव के गितिलपी टोला निवासी रिकीश्वरी पिंगुवा ने अपने पति व सेना के जवान बुलेट पिंगुवा समेत सरोज बिरूवा तथा गीता बिरूवा के खिलाफ प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
हाटगम्हरिया थाना में दर्ज करायी शिकायत में उसने बताया कि उसकी शादी 15.11.2007 को सेना के जवान बुलेट पिंगुवा से हुई थी. ड्य़ूटी से छुट्टी पर लौटने पर वह उसे दहेज की मांग कर प्रताड़ित करता था. इस बीच उसने गीता बिरूवा के इशारे पर सिंदरीगोरी निवासी सरोज बिरुवा से दूसरी शादी कर ली. इसके कारण वह अपनी बेटी को रांची में रहने वाले चचेरे देवर सुशील पिंगुवा के पास रखकर पढ़ा रही है.
ज्ञात हो कि रिकीश्वरी के पति बुलेट पिंगुवा ने अपनी पत्नी व बेटी के अपहरण व पांच लाख रुपया लेवी मांगने का आरोपी सुशील पिंगुवा पर लगाया था. इस मामले में पुलिस ने सुशील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement