Advertisement
दो भाई व दोस्त की मौत
ब्राह्मणी नदी के तरकेला पंप हाउस घाट पर तीन डूबे किरीबुरू : राउरकेला के ब्राह्म णी नदी के तरकेला पंप हाउस घाट में नहाने गये दो सगे भाइयों समेत तीन की डूबकर मौत हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह साढ़े दस बजे की है. मृतकों में शामिल दोनों सगे भाई राउरकेला के रेलवे कॉलोनी के […]
ब्राह्मणी नदी के तरकेला पंप हाउस घाट पर तीन डूबे
किरीबुरू : राउरकेला के ब्राह्म णी नदी के तरकेला पंप हाउस घाट में नहाने गये दो सगे भाइयों समेत तीन की डूबकर मौत हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह साढ़े दस बजे की है. मृतकों में शामिल दोनों सगे भाई राउरकेला के रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर संख्या बी-53/2 निवासी हैं. वहीं तीसरा मृतक इन दोनों सगे भाइयों का मित्र था.
सगे भाइयों के यहां शादी पार्टी में शामिल होने के लिए वह मुम्बई से राउरकेला आया था. मृतकों में शामिल दोनों सगे भाइयों में से एक का नाम सी श्याम बाबू तथा दूसरे का नाम पी शरत है. मुम्बई से आये मृतक दोस्त का नाम पंकज कुमार है. जानकारी के अनुसार तीनों अपने चार अन्य दोस्त के साथ हनुमान वाटिका घूमने गये थे. हनुमान वाटिका घूमने के बाद चारों एक साथ ब्राह्मणी नदी के तरकेला पंप हाउस घाट पर नहाने चले गये. नदी में नहाने के क्रम में सी श्याम बाबू डूबने लगा. डूब रहे सी श्याम बाबू को बचाने के लिए उसका भाई पी शरत उसकी ओर बढ़ गया.
पानी की गहराई और खतरे का अंदाजा नहीं होने के कारण पी शरत भी डूबने लगा. इन दोनों को डूबता देख मुम्बई से आया इनका दोस्त पंकज कुमार डूब रहे दोनों भाइयों को बचाने के लिए आगे बढ़ा. इन दोनों के बचाने के क्रम में पंकज कुमार भी डूब गया. घटना की जानकारी तीनों के साथ गये एक अन्य मित्र ने परिजनों को दी.
परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने नदी में गोताखोरों को उतारा. लगभग तीन घंटे बाद तीनों का शव पानी से निकाला गया. इस घटना से मृतकों के परिजनों समेत पूरे राउरकेला में मातम है. मृतक पंकज के भी घर वाले मुम्बई से राउरकेला आ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement