Advertisement
नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया : खूंटी एसपी
बंदगांव : खूंटी जिला अंतर्गत अड़की थाना के कोचांग जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच वुधवार को मुठभेड़ हुई थी. इसमें कोबरा बटालियन के दो जवान गोली लगने से घायल हो गये थे. गुरुवार को घटना के दूसरे दिन पुलिस ने सर्च अभियान को जारी रखा है. मुठभेड़ में अब तक पुलिस ने 1500 […]
बंदगांव : खूंटी जिला अंतर्गत अड़की थाना के कोचांग जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच वुधवार को मुठभेड़ हुई थी. इसमें कोबरा बटालियन के दो जवान गोली लगने से घायल हो गये थे.
गुरुवार को घटना के दूसरे दिन पुलिस ने सर्च अभियान को जारी रखा है. मुठभेड़ में अब तक पुलिस ने 1500 राउंड गोलियां चला चुकी हैं. इस संदर्भ में खूंटी जिले के एसपी अनीस गुप्ता ने बताया कि माओवादी नक्सली संगठन के साथ पुलिस का मुठभेड़ हुआ था. नक्सल संगठन का नेतृत्व हार्डकोर अनल जी व किशन दा कर रहे थे. माओवादियों की संख्या 50 से अधिक थी.
पुलिस चारों ओर से नक्सलियों को घेरने के लिए प्लान बना कर आगे बढ़ रही थी, इसी क्रम में नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने नक्सलियों को मुंह तोड़ जवाब दिया.
अनुमान है कि कुछ नक्सलियों को भी गोली लगी है. गुरुवार को भी नक्सलियों का धर पकड़ के लिए पुलिस ने सर्च अभियान जारी रखा. इस अभियान में खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां के जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ एवं कोबरा बटालियन के जवान लगे हैं. नक्सलियों के खिलाफ विगत तीन दिनों से अभियान जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement