Advertisement
वार्ड 6 से रूबी कौसर ने किया नामांकन
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद चुनाव में वार्ड 6 से श्रीमती रूबी कौसर ने मंगलवार को नामांकन परचा दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष उन्होंने एक प्रति नाम निर्देशन का परचा दाखिल किया. मो सरताज व मो अकरम उसके प्रस्तावक व समर्थक बने. वार्ड 6 से नामांकन करने वाली पहली अभ्यर्थी रूबी कौसर बनी. मालूम […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद चुनाव में वार्ड 6 से श्रीमती रूबी कौसर ने मंगलवार को नामांकन परचा दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष उन्होंने एक प्रति नाम निर्देशन का परचा दाखिल किया. मो सरताज व मो अकरम उसके प्रस्तावक व समर्थक बने.
वार्ड 6 से नामांकन करने वाली पहली अभ्यर्थी रूबी कौसर बनी. मालूम रहे कि गत सत्र में रूबी कौसर पार्षद थी. नाम निर्देशन के बाद रूबी ने पत्रकारों से कहा कि मैं पिछले सत्र में किये गये अपने कामों की बदौलत एक बार फिर वोट मांगने वार्ड वासियों के पास जा रही हूं.
उन्होंने कहा कि मैंने वर्तमान सांसद लक्ष्मण गिलुवा के तत्कालीन विधायक निधि से वार्ड में डीप बोरिंग करवाकर जलापूर्ति समस्या का निदान किया. डीप बोरिंग में नगर पर्षद से मोटर व पाइप लाइन बिछाने का काम किया. मेरे कार्यकाल में दो स्कूलों में भवन बनवाये गये.
यदि मुङो फिर मौका मिला तो बागबानी एरिया में डीप बोरिंग करवा कर शेष बचे क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान करुंगी. नामांकन का परचा दाखिल करने में रूबी कौसर के पति मकसूद आलम, दीपक सिंह, संजीत राम, मो सरताज, मो वसीम राजा, दीपू जायसवाल व मो शफीक नद्दु आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement