Advertisement
महुआ पर नहीं लगेगा प्रतिबंध
चाईबासा : सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि सरकार महुआ पर प्रतिबंध नहीं लगायेगी. इसे लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास से वार्ता हो चुकी है. इसमें यह स्पष्ट हो गया है कि महुआ जैसे बिक रहा है वैसे ही बेचा जायेगा. शनिवार को परिसद में झारखंड प्रदेश महुआ फूल व्यवसायी संघ व सांसद प्रतिनिधियों की बैठक […]
चाईबासा : सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि सरकार महुआ पर प्रतिबंध नहीं लगायेगी. इसे लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास से वार्ता हो चुकी है. इसमें यह स्पष्ट हो गया है कि महुआ जैसे बिक रहा है वैसे ही बेचा जायेगा.
शनिवार को परिसद में झारखंड प्रदेश महुआ फूल व्यवसायी संघ व सांसद प्रतिनिधियों की बैठक में यह आश्वासन सांसद ने दिया. इस मौके पर संघ ने सांसद को एक मांग पत्र सौंपा है. इसमें कहा गया कि उत्पाद विभाग द्वारा बनायी जा रहे कंट्रोल नियम से काफी लोग प्रभावित होंगे. संघ ने बताया है कि महुआ अनुसूचित जनजाति के सदस्यों के आय का मुख्य श्रोत है.
जिससे राज्य के 25 लाख परिवारों का घर चलता है. पाबंदी लग जाने से लाखों लोग बेरोजगार हो जायेंगे तथा पलायन की नौबत आ सकती है. महुआ का उपयोग वृहत रूप में पशु आहार के रूप में भी किया जाता है. झारखंड के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र एवं कई राज्यों में वन उत्पाद महुआ पर कोई प्रतिबंध नहीं है. इसलिए झारखंड सरकार भी इस पर विचार करे.
संघ सदस्यों ने सांसद से आग्रह किया कि कोई भी हाल में महुआ पर प्रतिबंध ना लगने दिया जाये. मौके दीपक साहु, विनोद साहु, मोहम्मद कालिब, अमित रूंगटा, ए राम हुसैन, प्रमोद साहु व अन्य सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement